shreyas iyer team india

वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 119 रनों से शिकस्त देते हुए भारत ने 3 मैचों की सीरीज में मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। इस सीरीज के दौरान ही शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को एक घातक बल्लेबाज भी मिल चुका है जो तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाजी कर सकता है। इस घातक बल्लेबाज के टीम में आते ही अब विराट कोहली पर खतरा मंडरा रहा है।

भारत को मिला घातक बल्लेबाज

Shreyas Iyer

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में Team India की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। तीनों ही मुकाबलों में उनके बल्ले से जमकर रन बरसे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की तीनों पारियों में दो अर्धशतक की मदद से अय्यर ने 161 रन बनाये। मेहमान टीम को उन्हीं की सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने में कहीं न कहीं श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा है।

वेस्टइंडीज सरजमीं पर दिखाया दम

Shreyas Iyer

Team India के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भले ही इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप साबित हुए हों लेकिन वेस्टइंडीज सरजमीं पर उनका बल्ला जमकर बोला है। मेहमान टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर के बल्ले से 57 गेंदों में 54 रन, दूसरे वनडे में 71 गेंदों में 63 और तीसरे मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 44 रन निकले। श्रेयस अय्यर की इस आक्रमक बल्लेबाजी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह Team India की बैटिंग ऑर्डर की मजबूत कड़ी बन चुके हैं जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं।

विराट कोहली को हो सकता है नुकसान

Virat Kohli

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए Team India के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम में अपनी जगह को और भी मजबूत कर लिया है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ 2 अर्धशतक भी जड़ दिये। उनके इस घातक बल्लेबाजी को देखते हुए अब विराट कोहली की चिन्ताएं बढ़ सकती हैं। दरअसल, विराट कोहली पिछले कई समय से ही खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं। साल 2019 के बाद से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। ऐसे में श्रेयस अय्यर का शानदार फॉर्म में होना उनके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।