आईओसी ने 9 एथलीटों को अयोग्य करार दिया 1

ल्यूसाने, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने सैम्पलों की दोबारा जांच के बाद 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले नौ एथलीटों को अयोग्य करार दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इनमें से छह एथलीटों ने चीन की राजधानी में हुए ओलम्पिक खेलों में पदक जीते थे। अब आईओसी ने इन्हें अयोग्य करार देते हुए इनके पदक छीन लिए हैं।

ये नौ एथलीट अजबेजान, बेलारूस, क्यूबा, कजाकस्तान, रूस, स्पेन, उजबेकिस्तान और यूक्रेन के हैं। इन एथलीटों ने एथलेटिक्स, भारोत्तोलन और कुश्ती में हिस्सा लिया था।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : ओलंपिक में हुई भारत के साथ नाइंसाफी, दीपा के हाथ से छिना मेडल?

आईओसी के स्टोर में डोपिंग सैम्पल 10 साल तक सुरक्षित रखे जा सकते हैं। जब भरोसेमंदर नई तकनीक आ जाती है तो फिर इन सैम्पलों की दोबारा जांच की जाती है।