थ्रो बॉल : राजस्थान ने हासिल की जीत 1

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| यहां जारी 39वें राष्ट्रीय थ्रो बॉल चैम्पियनशिप में सोमवार को राजस्थान की महिला टीम ने अंडमान एंड निकोबार को शिकस्त दे दी। रोहिणी के युवा शक्ति मॉडल स्कूल में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में राजस्थान ने अंडमान एवं निकोबार को 15-5, 16-14 से हराया।

इस मैच में राजस्थान की ओर से वंदना और स्वाती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को सीधे सेटों में जीत दिलाई।

Advertisment
Advertisment

सोमवार देर रात टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि आखिरी दिन मंगलवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े : स्टार्क ने फेका थ्रो आईसीसी ने लगाया जुर्माना, कप्तान ने भी लगाया फटकार

पुरुष वर्ग के मुकाबलों में झारखंड ने गुजरात को 15-5, 15-7 से हराया, आंध्र प्रदेश ने पुदुचेरी को 15-2, 15-4 से परास्त किया, महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 15-3, 15-2 से हराया, दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 15-8, 15-6 से शिकस्त दी, हरियाणा ने चंडीगढ़ को 14-16, 15-13, 11-16 से हराया, ओडिशा ने केरल को 15-4, 15-11 से मात दी और छत्तीसगढ़ ने पुदुचेरी को 15-4, 15-8 से शिकस्त दी।

यह भी पढ़े : फील्डिंग के दौरान सबसे तेज़ थ्रो फेंकने वाले पांच खिलाडी

Advertisment
Advertisment

वहीं महिला वर्ग के मुकाबलों में महाराष्ट्र ने पुदुचेरी को 15-2, 15-7 से हराया, तमिलनाडु ने कर्नाटक को 15-8, 15-7 से हराया, आंध्र प्रदेश ने राजस्थान को 15-10, 15-9, से मात दी और तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ को 15-4, 15-4 से हराया।