स्पोर्ट्स की दुनिया के 20 सबसे ज्यादा चैरिटी करने वाले खिलाड़ी, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी है सूचि में शामिल 1

बीसीसीआई सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, और भारतीय खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैच और आईपीएल की बदौलत सालाना करोड़ो रूपए कमाते है.

लेकिन इसके बावजूद कोई भी भारतीय क्रिकेटर दुनिया के 20 सबसे ज्यादा चैरिटी करने वाले खिलाड़ियों की सूचि में जगह नहीं बना सका.

Advertisment
Advertisment

आपको यह जानकार हैरानी होगी की केवल एक भारतीय खिलाड़ी ही इस सूचि में शामिल है और उसका क्रिकेट से कोई वास्ता नहीं है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा चैरिटी करने वाली खिलाड़ी है सायना नेहवाल.

यह भी पढ़े : विश्व रैकिंग में फिर शीर्ष स्थारन पर पहुंची साइना नेहवाल

इस सूचि में केवल एक ही क्रिकेटर शामिल है और वो है पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी.

इस सूचि में सबसे पहला नाम है पुर्तगाल के फुटबॉलर और कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का. रोनाल्डो फुटबॉल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी है, और उनका खेल भी दुसरो कई गुना बेहतर है.

Advertisment
Advertisment

इस सूचि में कई नाम WWE से भी है जॉन सीना और रोमन रेन्स इस सूचि में जगह बनाने में कामयाब हुए है.

telegraph.co.uk वेबसाइट के मुताबिक सबसे ज्यादा चैरिटी करने वाले खिलाडियों की सूचि कुछ इस प्रकार है

1) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

2) जॉन सीना 

3) सेरेना विल्लियम्स

4) युना किम

5) नेय्मार जूनियर

6) लेब्रोन जेम्स

7) हीथर ओ रैली

8) मारिया शारापोवा

 9) मोने डेविस

10) रिचर्ड शेरमन

11) चार्ली वाइट और मेरिल डेविस

12) डान कार्टर

13) रोमन रेन्स

14) रौंडा रौस्य

15) लिंडसे वोनं

16) टॉम डाले

17) बेथानी हैमिलटन

18) सायना नेहवाल 

19) पॉल राबिल

20) शाहिद अफरीदी

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...