दिल्ली हाफ मैराथन विजेता किपचोगे की निगाह विश्व चैम्पियनशिप पर 1

नैरोबी, 23 नवंबर (आईएएनएस)| बीते सप्ताह दिल्ली हाफ मैराथन जीतने वाले केन्या के ओलम्पिक मैराथन चैम्पियन इलियूड किपचोगे अब विश्व चैम्पियनशिप में भी खिताबी जीत चाहते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अगले साल अप्रैल में होने वाले लंदन मैराथन में अपने खिताब की रक्षा के लिए किपचोगे ने अभी से कमर कस ली है।

लंदन में ही अगले वर्ष होने वाले विश्व चैम्पियनशिप में भी किपचोगे खिताब जीतने का लक्ष्य बना चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

किपचोगे ने मंगलवार को कहा,

“लंदन में रेस करना मुझे अच्छा लगता है। यह एक शानदार शहर है और खेल प्रशंसक रास्ते भर आपका उत्साहवर्धन करते मिल जाएंगे। अप्रैल में अगर मैं अपने खिताब की रक्षा कर पाया तो यह शानदार होगा, लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में खिताब जीतना कहीं बेहतर होगा।”

किपचोगे रविवार को भारत की राजधानी में हुए एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेकर अपने देश लौटे हैं। किपचोगे ने दिल्ली हाफ मैराथन में 59.44 मिनट का समय निकालते हुए खिताबी जीत हासिल की।