केरला के पारम्परिक ड्रेस में दिखे कोच रवि शास्त्री, विराट और धोनी समेत भारतीय टीम ने ली तीसरे मैच से पहले ये शपथ 1

भारतीय क्रिकेट टीम तिरूवनंतपुरम में सीरीज डिसाइडर मैच के लिए पहुंची जिसमें वो अपनी ओर से सीरीज को जीतने के लिए पूरी कोशिश में रहेगी लेकिन भारतीय टीम ने मैच से पहले खेल को छोड़कर सामाजिक सरोकार के लिए समय गुजारा।

भारतीय टीम ने ये बड़ा सामाजिक काम नशीली दवाईयों का सेवन करने वाले लोगों को अपील करके किया। भारतीय टीम ने सामाजिक सरोकार के तरह तिरूवनंतपुरम में हजारों बच्चों से मादक पदार्थो से दूर रहने की अपील की।

Advertisment
Advertisment

केरला के पारम्परिक ड्रेस में दिखे कोच रवि शास्त्री, विराट और धोनी समेत भारतीय टीम ने ली तीसरे मैच से पहले ये शपथ 2

ड्रग विरोधी कार्यक्रम के तरह भारतीय टीम ने लिया हिस्सा

केरल पुलिस इन दिनों वहां पर मादक पदार्थ यानि ड्रग विरोधी अभियान चला रही है। इस ड्रग विरोधी अभियान का तहत केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में एक कार्यक्रम किया गया जहां पर केरल के मुख्यमंत्री पिरनाई विजयन भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के साथ ही इस कार्यक्रम में केरल पुलिस के महानिदेशक लोकनाथ बेहरा, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और दिनेश कार्तिक शामिल थे। इन सभी उपस्थित मेहमानों ने वहां के चन्द्रशेखर नायर स्टेडियम में बच्चों के साथ मादक पदार्थो( ड्रग्स) से दूसर रहने की शपथ ली।

Advertisment
Advertisment

केरला के पारम्परिक ड्रेस में दिखे कोच रवि शास्त्री, विराट और धोनी समेत भारतीय टीम ने ली तीसरे मैच से पहले ये शपथ 3

कोहली ने ली “क्रिकेट को हां ड्रग को ना” की शपथ

ये कार्यक्रम खास तौर पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तिरूवनंतपुरम में मैच के आयोजन होने को लेकर ही था जहां पर क्रिकेटरों की पहुंचने का कार्यक्रम था। ऐसे में ड्रग से दूर रहने के इस अभियान के तरह हुए कार्यक्रम का शीर्षक “क्रिकेट को हां, ड्रग को ना” दिया गया था।

इस कार्यक्रम के मौके पर विशेष डाक स्मारक जारी किए गए। जिसके बाद अंत में मुखमंत्री पिरजई और भारतीय टीम के उपस्थित खिलाड़ियों ने गुलाबी गुब्बारे छोड़े।

केरला के पारम्परिक ड्रेस में दिखे कोच रवि शास्त्री, विराट और धोनी समेत भारतीय टीम ने ली तीसरे मैच से पहले ये शपथ 4

वीडियो ऑफ द डे

https://www.youtube.com/watch?v=Ks_Kgyz9M3w&feature=youtu.be

रवि शास्त्री ने किए पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन

भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया वहीं इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सोमवार को सुबह ही प्रसिद्ध मंदिर पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा की। इस दौरान रवि शास्त्री ने अग्रशाला गणपति में नारियल भी चढ़ाया। इसके बारे में कहा जाता है कि वो बाधाओं से मुक्ति दिलाते हैं। रवि शास्त्री ने पद्मनाभस्वामी मंदिर में बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ घंटेभर का समय बिताया।

केरला के पारम्परिक ड्रेस में दिखे कोच रवि शास्त्री, विराट और धोनी समेत भारतीय टीम ने ली तीसरे मैच से पहले ये शपथ 5