मिस्टर 360 यानि एबी डिविलियर्स ने IPL 2024 ऑक्शन में खर्च हुई रकम पर अपनी राय दी है 

ABD के मुताबिक PBKS द्वारा इंग्लैंड के सैम करन को ज्यादा कीमत पर खरीदा गया है 

PBKS ने सैम को आईपीएल 2023 में 18.50 करोड़ में खरीदा था और 2024 के लिए रिटेन कर लिया है

इस पर ABD ने कहा

"मेरे विचार में, सैम करन को कई वर्षों से हायर पे मिल रहा है"

"वह एक अच्छे खिलाड़ी है; मैं उनकी स्किल्स की सराहना करता हूं"

"मुझे बस यही लगता है कि पिछले कुछ सालों से सैम को अधिक कीमत दी गयी है"

"करन के खिलाफ कुछ भी नहीं। मुझे अब भी लगता है कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी है"