2007 से लेकर 2021 तक एसी थी Team India की T20 World Cup में जर्सी (Jersey). आइए देखें अबतक की सभी 8 ड्रेस की तस्वीरें. 

Source: Getty

क्रिकेट के ‘महाकुम्भ’ यानी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है. इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है.

Source: Getty

इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 18 सितंबर को Team India की नई जर्सी (jersey) लॉन्च हो चुकी है, इस नई जर्सी का रंग गहरे और हल्के नीले रंग के साथ मिलाकर बनाया गया है.

Source: Getty

इसके साथ, आइए 2007 से लेकर 2022 तक T20 World Cup में रही भारतीय खिलाड़ीयों की जर्सी पर एक नजर डालते हैं. 

Source: Getty

साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप को भारत ने जीत था. इस समय टीम इंडिया की जर्सी हल्के नीले रंग की थी, जिसमें जर्सी के बीचोबीच इंडिया लिखा हुआ, और दाएं तरफ तिरंगा बनाया गया था. 

Source: Getty

साल 2009 में टीम इंडिया एक गहरे नीले रंग की जर्सी के साथ टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरी थी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2009 में पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम किया था

Source: Getty

टी20 वर्ल्ड कप 2010 की जर्सी बिलकुल 2009 वाली ही रंग की थी। इस जर्सी के दाएं तरफ तिरंगा और बीचोबीच इंडिया लिखा हुआ था। उस साल इंग्लैंड ये खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। 

Source: Getty

टी20 वर्ल्ड कप 2012 में टीम इंडिया की जर्सी में एक तरफ वर्ल्ड कप का लोगो और दूसरी तरफ बीसीसीआई का लोगो बना हुआ था। उस साल वेस्टइंडीज ने खिताब अपने नाम किया था।

Source: Getty

साल 2014 में भी Team India हल्के नीले रंग की ही जर्सी पहनकर मैदान में उतरी थी। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत फाइनल में तो पहुंची लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Source: Getty

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में टीम इंडिया हल्के नीले के और नारंगी रंग के साथ दिखी। इस जर्सी के साथ भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

Source: Getty

साल 2021 में Team India गहरे नीले रंग की जर्सी में दिखी। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 भारत के लिए बेहद ही खराब रहा क्योंकि टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था।

Source: Getty

T20 World Cup 2022 में Team India की जर्सी हल्के और गहरे नीले रंग के मिश्रण से बनी हुई है, साथ ही खास तरह के पटर्न भी बने हुए हैं. 

Source: Getty

जर्सी के सामने, बाएं तरफ BCCI के लोगो के साथ ऊपर तीन Star और दाएं तरफ MPL स्पोर्ट्स का लोगो बनाया गया है. 

Source: Getty