आइए देखें 3 दिग्गज खिलाड़ियों के ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना तो दूर की बात उन रिकॉर्ड की बराबरी तक कर पाना ही नामुमकिन सा है

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक विकेट

#3

1956 के दौरान एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे है

उनके बाद अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ये कारनामा कर चूकें हैं, 10 से ज्यादा आउट कर कोई जिम लेकर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकता

चारों टेस्ट पारियों में शतक

#2

1978 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 205, दूसरी पारी में 236, तीसरी पारी में 220 और चौथी पारी में 221 रन बनाए थे

आजतक कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं हुआ जो सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड तोड़ सके, क्योंकि टेस्ट में 4 पारियाँ ही होती है

1 गेंद में 246 रन

#1

15 जनवरी 1984 में ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच खेले गए एक मैच में एक बल्लेबाज ने दें गेंद हिट की तो वह पेड़ में जा फसी 

गेंद वापस नहीं आई और तबटक बल्लेबाज 246 रन दौड़ चुके थे