वर्ल्ड कप 2023 में फैंस के उम्मीदों पानी फेरने वाले बल्लेबाज
DATE - 25/10/2023 || Sportzwiki
DATE - 25/10/2023 || Sportzwiki
वनडे रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आजम से इस वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी
बाबर आजम
लेकिन वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 31.40 के औसत व 79.69 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 157 रन ही बाना पाए है
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे, 4 मैचों में 21.75 के खराब औसत से बल्लेबाजी की
जोस बटलर
इस वर्ल्ड कप में वो अबतक 50 रन भी पूरे नहीं कर पाए है
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ का वर्ल्ड कप प्रदर्शन बेहद खराब रहा है
स्टीव स्मिथ
अबतक के खेले 4 मैचों में स्मिथ 18 के खराब औसत व 71.28 रेट से सिर्फ 72 रन ही बाना पाए हैं