टी20 फॉर्मेट में शुरुआती 6 ओवरो के पॉवरप्ले होता है और इसी पॉवरप्ले में हर बल्लेबाज रन बनाने की ताक में रहता है.
Source: Getty
लेकिन कुछ ऐसे भी बल्लेबाज हैं जो पॉवरप्ले में रन बटोरने की बजाय टेस्ट वाली पारी खेलने में विश्वास रहते हैं. आइए तीन ऐसे बल्लेबाज देखें.
Source: Getty
वैसे तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर पाक टीम के बैटिंग ऑर्डर के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह हैं लेकिन वो बेहद ही सुस्त बल्लेबाजी करते हैं.
1. बाबर आजम
Source: Getty
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर ने सुपर-12 के 5 मुकाबलों में 61.90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और मात्र 39 रन ही बनाए हैं.
Source: Getty
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस विश्व कप 2022 से बाहर हो चुकी है, ऐसे में कहीं ना कही इसकी बड़ी वजह कप्तान टेम्बा खुद हैं.
2. टेम्बा बावुमा
Source: Getty
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के 5 मुकाबलों में बावुमा ने 112.90 के स्ट्राइक रेट से मात्र 70 रन ही बनाए हैं.
Source: Getty
5 मुकाबलों में 112.90 का स्ट्राइक रेट बताता है कि टेम्बा टी20 में पॉवरप्ले में सुस्त बल्लेबाजी करते हैं.
Source: Getty
टीम इंडिया के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी पॉवरप्ले में बेहद ही सुस्त बल्लेबाजी करते हैं.
3. केएल राहुल
Source: Getty
गौरताबल है कि विश्वकप 2022 में राहुल ने बांग्लादेश और जिम्बाव्बे के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है लेकिन उन्होंने शुरुआती गेंदे डॉट खेली.
Source: Getty
पिछले 5 मैचों में राहुल ने 121.78 स्ट्राइक रेट के साथ 123 रन ही बनाए हैं, ऐसे में राहुल का नाम भी टुक-टुक बल्लेबाजी की लिस्ट में शुमार है.
Source: Getty
3 भारतीय खिलाड़ी, जिनसे फ्लॉप केएल राहुल की जगह टी20 विश्व कप में करवानी चाहिए थी ओपनिंग
Source: Getty
कौन हैं ये तीन?