Source: Getty

कैप्टन कूल ने बतौर कप्तान हर उस मुकाम को हासिल किया जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. 

अपने 16 साल के करियर में माही ने रिकॉर्ड्स की ऐसी झड़ी लगाई है जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मील के पत्थर के समान है. 

Source: Getty

आइए, धोनी के ऐसे तीन रिकॉर्ड देखें जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी नहीं तोड़ सकते हैं. 

Source: Getty

Source: Getty

वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद पारियां खेलने का रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी ने (MS Dhoni) ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा नाबाद पारियां खेली हैं.

Source: Getty

 माही 350 वनडे में धोनी ने 84 बार नाबाद रहे हैं, धोनी ने वनडे में 10 शतक और 73 अर्धशतक जमाए हैं.

Source: Getty

‘कैप्टन कूल’ वनडे क्रिकेट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भी सबसे ज्यादा बार नाबाद पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाज हैं.

Source: Getty

रोहित वनडे में अब तक 33 बार जबकि विराट कोहली 39 बार नाबाद लौटे हैं, ऐसे में इन दोनों के लिए धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन है.

Source: Getty

तीनों आईसीसी खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान

एमएस धोनी की कप्तानी में ही भारत ने ICC की तीनों ट्रॉफीयों पर कब्जा किया है. 

Source: Getty

साल 2007 में एमएस धोनी ने टीम इंडिया को पहले T20 World Cup (टी20 वर्ल्ड कप) में चैंपियन बनाया था. 

Source: Getty

2011 में धोनी ने आखिरी ओवर में हैलिकॉप्टर शॉट से छ्क्का जड़कर टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जितया.

Source: Getty

इसके बाद धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की. 

Source: Getty

कोहली अपनी कप्तानी में भारत को एक भी ICC का टूर्नामेंट नहीं जिता सके हैं. रोहित शर्मा अभी हाल ही में कप्तान बने हैं, वो ज्यादा से ज्यादा वनडे विश्व कप 2023 तक भारत के कप्तान रहेंगे. 

Source: Getty

दुनिया में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड

धोनी के नाम पर टेस्ट, वनडे और टी20I में मिलाकर सबसे ज्यादा मैचों में टीम का नेतृत्व करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

Source: Getty

माही ने 332 मैचों में कप्तानी करते हुए 53.61 का विजय प्रतिशत के साथ 178 जीत 120 हार और 6 टाई मैच प्राप्त की है. 

Source: Getty

कोहली ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 211 मैचों में कप्तानी की है. रोहित शर्मा भारत के लिए अब तक कुल 63 मैचों में ही कप्तानी की है ऐसे में यह रिकॉर्ड भी धोनी का अटूट ही रहेगा. 

T20 World Cup IndvPak: गौतम गंभीर ने पाक के खिलाफ चुनी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

Source: Getty