#1. इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट खेलने के बाद श्रेयस अय्यर को खराब फ़ॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया था

पीठ दर्द के कारण अय्यर रणजी ट्रॉफी के कई मैचों में फील्डिंग नहीं कर पाए, मुंबई के डॉक्टर ने उन्हें फ्रन्ट फुट कम इस्तेमाल करने की सलाह दी

अय्यर पूरी तरह फिट नहीं, इसके बावजूद वह आईपीएल में KKR के लिए खेल रहे हैं

#2. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पीठ दर्द के कारण राहुल पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे

पीठ दर्द के कारण डॉक्टर ने उन्हें बतौर विकेटकीपर खेलने से माना किया है, राहुल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं

इसके बावजूद केएल राहुल आईपीएल 2024 खेल रहे हैं

#3. मुंबई के सूर्या का रिहैब NCA में चल रहा है, वो लगातार मेडिकल टीम की निगरानी में हैं

सूर्या जल्द से रिकवर होके IPL में खेलना चाहेंगे, NCA से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलते ही वो IPL 224 में दिखेंगे