#3. एड़ी सर्जरी से रिकवरी के लिए शमी IPL नहीं खेलेंगे, वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप भी मिस कर सकते हैं
आकाश ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 107, लिस्ट A में उन्होंने 28 मैच में 42, 41 टी20 मैचों मेंन 48 विकेट चटकाए
अगर आकाश को लगातार टीम के लिए मौका मिला तो उन्हें शमी की जगह टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है
#2. भुवि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं, भुवि का टी20 मेंन प्रदर्शन लाजवाब हैं, 270 टी20 मैचों में 288 विकेट
173 लिस्ट A में मैच में 219 विकेट, T20i में 87 मैचों में 90 विकेट हैं, ऐसे में भुवि टी20 वर्ल्ड कप में शमी की गैर मौजूदगी में अच्छे विकल्प होंगे
#1. मुकेश कुमार ने 14 टी20I मैचों में 12 विकेट लिए हैं, उनका घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन शानदार हैं
अगर उन्हें मैनेजमेंट लगातार और मौके दें तो वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में शमी की जगह ले सकते हैं