टी20 विश्वकप 2022 की जंग अब 16 टीमों से सिमट कर 4 टीमों के बीच रह गई है, विश्वकप का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाना है. 

इस विश्वकप में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्व कप के मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट बन सकते हैं, आइए कुछ खिलाड़ी देखें. 

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज सैम कुरेन विश्व कप में पांच विकेट अपने नाम कर चुके हैं. कुरेन ने अपने पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट की सबसे शानदार गेंदबाजी की थी.

#3  सैम कुरेन

उन्होंने अपने 3.4ओवर के स्पेल में महज 10 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किया था. ऐसे में, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट की रेस में वो भी तेजी से दौड़ लगा रहे हैं.

विश्वकप 2022 में खेले गए पाँच मुकाबलों में से जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है.

#2  सूर्यकुमार यादव

सूर्या ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बना डाले. सूर्या ने अब तक खेले 5 मुक़ाबलों में 225 रन बनाए हैं.

इसके अलावा वो अब तक तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं. ऐसे में, सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट बन सकते हैं.

विश्वकप 2022 में किंग कोहली पिछले 5 मैचों में तीन अर्धशतक जड़ चूकें हैं, साथी ही वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (246) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 

#1  विराट कोहली

विराट कोहली के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हे ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. 

साथ ही विराट ने महेला जयवर्धने का वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन (1016) बनाने का रिकॉर्ड 1091 रन बनाकर तोड़ दिया है. 

अब उनके इस प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह विश्वकप में के मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट बन सकते हैं. 

एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली

Source: Getty