टीम इंडिया के सफल स्पिनर यूज़वेन्द्र चहल को वर्ल्डकप के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है
यूज़वेन्द्र चहल
72 वनडे मैचों में 121 विकेट ले चुके इस काबिल गेंदबाज को न तो एशिया कप में मौका दिया न ही विश्वकप में
कई अहम मौकों पर चहल ने टीम के लिए विकेट निकाले हैं, उन्हें एशिया कप में जरूर मौका मिलना चाहिए था
चयनकर्ताओ ने विकेटकपर बल्लेबाज संजु सैमसन को भी वर्ल्डकप की टीम में मौका नहीं दिया है
संजु सैमसन
संजु वनडे में अबतक सिर्फ 13 मैचों में 55.71 के शानदार औसत से 390 रन बना चुके हैं
संजु विश्वकप में चुने जाने के हकदार थे, उन्हें वनडे एशिया कप में भी मौका नहीं मिला था
37 साल के सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन को चयनकर्ता लंबे समय से इग्नोर कर रहे हैं
शिखर धवन
वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगा चुके धवन कई मैचों में टीम को अकेले दम पर जीता चुके है