India Vs Australia तीसरा टेस्ट मैच कंगारुओ ने 9 विकेट से जीता, आइए देखें टीम इंडिया के हार के गुनहगार

3 Shubman Gill

केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को देख कप्तान ने शुभमन गिल पर भरोसा किया लेकिन गिल भी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए

गिल पहली पारी में 21 तो दूसरी पारी में मात्र 5 रनों की पारी खेल टीम को बीच मझधार में छोड़ गए

2 Virat Kohli 

विराट कोहली तीसरे टेस्ट में भारत की हार की सबसे बड़े जिम्मेदार हैं

सभी को किंग कोहली से अच्छी पारी की उम्मी थी, लेकिन कोहली ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया

कोहली पहली पारी में 22 तो दूसरी पारी में 13 रन बनाकर पवेलीयन लौटे

इस पूरी सीरीज में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निलका

1 Rohit Sharma

इस मैच में टीम इंडिया की हार का कारण कप्तान रोहित शर्म भी हैं

इस मैच में रोहित बल्ले और कप्तानी दोनों में ही फ्लॉप रहे, दोनों पारियों में उन्होंने 13-13 रन ही बनाए

जब रोहित लायन की गेंद पर क्लियर आउट थे, पुजारा के कहने के बाद भी उन्होंने अपनी कप्तानी का गलत फायदा उठाते हुए एक Drs बर्बाद किया