Source: Getty
टी20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Source: Getty
आइए देखें, इस नॉकआउट मैच में टीम इंडिया किन कारणों की वजह से हारी इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबला.
Source: Getty
पहला कारण: ओपनर्स हुए फ्लॉप
विश्वकप में भारत की पिछली पाँच पारियों की तरह इस सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर भारत की सलामी जोड़ी फ्लॉप नजर आई.
Source: Getty
जहां राहुल ने 5 गेंदों में 5 रन तो वही कप्तान रोहित 28 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए और एक गैर जिम्मेदार पारी खेली.
Source: Getty
पहले 6 ओवर में भारत ने मात्र 38 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड पॉवर प्ले में 63 रन जड़ दिए थे.
Source: Getty
दूसरा कारण: बल्लेबाजों ने तेज गति से नहीं बनाए रन
मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
Source: Getty
कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 40 गेंदों का सामना किया और वो 18 वें ओवर में आउट हुए. तब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन था.
Source: Getty
वहीं इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप रहे, सूर्या मात्र 14 रन तो ऋषभ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Source: Getty
तीसरा कारण: अहम मौके पर भारत की गेंदबाजी हुई फ्लॉप
इंडिया बनाम इंग्लैंड मुकबनले में भारतीय टीम के गेंदबजों ने खराब गेंदबाजी का नमूना पेश किया और एक भी विकेट नहीं ले पाए.
Source: Getty
अर्शदीप और अक्षर ने 7.50 की इकानामी रेट से रन खर्च किये तो वहीं, भुवी ने 12.50 तो शमी ने 13.00 की इकोनोमी से एन लुटाए.
Source: Getty
इसके अलावा सीनियर गेंदबाज अश्विन ने 13.50 और हार्दिक पांड्या ने 11.30 की औसत से रन लुटाए.
एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली
Source: Getty
रिकॉर्ड देखें