Source: Getty
IPL 2023 में CSK की कप्तानी करते हुए धोनी अंतिम ओवरों में चौके-छक्के जड़ एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं
Source: Getty
IPL के अंतिम ओवरों में उनका बल्ला आग उगलता है लेकिन टीम इंडिया के लिए टी20 में खामोश रहता है
Source: Getty
आइए देखें 3 कारण, क्यू धोनी टी20 में इंडिया के लिए फ्लॉप साबित क्यों हुए हैं?
टीम के लिए फ्लॉप CSK के लिए हिट
#3
Source: Getty
धोनी ने अपने खेले 37.6 के औसत से 98वे इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1617 रन बनाए हैं.
जिसमें उन्होंने मात्र 2 अर्धशतक लगाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.13 का रहा
Source: Getty
वहीं, IPL में धोनी ने 236 मैचों में 5004 रन बनाए हैं और 24 अर्धशतक ठोके हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.54 का रहा
फैंस सपोर्ट
#2
Source: Getty
CSK के मुख्य खिलाड़ी होने के कारण धोनी के मैदान में आते ही फैंस बेकाबू हो जाते हैं और धोनी-धोनी के गुण-गान करते है
Source: Getty
इससे धोनी को खेलने के लिए एक अलग ऊर्जा मितली हैं. दूसरी तरफ, टीम इंडिया के लिए खेलने पर फैंस का ध्यान टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी होता है
Source: Getty
उस वक्त धोनी को फैंस से IPL जितना सपोर्ट नहीं मिल पाता, जिस कारण IPL की तुलना में भारत के लिए उनका प्रदर्शन फीका रहा
डेथ ओवर में प्रदर्शन
#1
Source: Getty
IPL के अंतिम ओवर में धोनी का स्ट्राइक रेट शानदार रहता है, वह खूब चौके-छक्के जड़ते हैं, लेकिन टीम के लिए उनका वह प्रदर्शन नहीं रहा