Source: Getty
जाने, टीम इंडिया के दो बड़े ऑलराउंडर जडेजा और हार्दिक में से बेहतरीन ऑलराउंडर कौन?
Source: Getty
जडेजा एशिया कप 2022 में घुटने की चोट के कारण 5 महीने बाहर चल रहे थे
पहला कारण: फिटनेस
पहला कारण: फिटनेस
Source: Getty
जडेजा ने शानदार वापसी की, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट में 2 बार 5-विकेट हॉल और अबतक 17 विकेट लिए
Source: Getty
ICC की टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में जडेजा नंबर 1 पर विराजमान हैं
दूसरा कारण: ICC रैंकिंग में बेस्ट ऑलराउंडर
दूसरा कारण: ICC रैंकिंग में बेस्ट ऑलराउंडर
Source: Getty
वहीं हार्दिक वनडे में 17 तो वहीं, टी 20 में वो नंबर 2 पर हैं, अपनी फिटनेस के करण टेस्ट से बाहर है
Source: Getty
पिछले 5 मैचों में हार्दिक के बल्ले से सिर्फ 120 रन और गेंद से 8 विकेट निकले हैं
तीसरा कारण: सभी फॉर्मेटों में गेंद और बल्ले से प्रदर्शन
तीसरा कारण: सभी फॉर्मेटों में गेंद और बल्ले से प्रदर्शन
Source: Getty
वहीं जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 70 रन देकर 7 विकेट तो दूसरे टेस्ट में 26 रन देकर 10 विकेट लिए
Source: Getty
साथ ही दो मैचों में 13 चौकों की मदद से 96 रन बनाए हैं