वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मैच धोनी ने 91 रनों की पारी खेल और छक्का जड़ के खत्म किया
Source: getty
Source: getty
Publishing Date - 27/9/2023 Sportzwiki
Publishing Date - 27/9/2023 Sportzwiki
गौरतलब है कि धोनी की उस पारी और धोनी की ही कप्तानी की बदौलत भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीता
लेकिन धोनी फैंस का उस वर्ल्ड कप का पूरा क्रेडिट धोनी को ही देना एबी डिविलियर्स को पसंद नहीं आया है
“क्रिकेट का खेल एक टीम का खेल है और इसमें कोई एक खिलाड़ी विश्व कप नहीं जीताता है"
अपने यूट्यूब पर ABD बोले
"मैं अक्सर सोशल मीडिया पर देखता रहता हूं की फैंस एक खिलाड़ी को क्रेडिट देते हैं"
"एमएस धोनी ने विश्व कप नहीं जीताया था बल्कि भारत ने विश्व कप जीता था. ये बात याद रखना चाहिए”
“ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि बेन स्टोक्स ने विश्व कप की ट्रॉफी नहीं उठाई थी बल्कि इंग्लैंड की टीम ने विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी.”
उन्होंने आगे कहा,