Source: Getty

2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद रहाणे, पुजारा, इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा की टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई थी

Source: Getty

पुजारा टीम में वापसी कर चूकें है, लेकिन इशांत शर्मा, ऋद्धिमान और अजिंक्य रहाणे 15 महीनों से बाहर 

Source: Getty

उस टेस्ट सीरीज के बाद BCCI ने रहाणे और चेतेश्वर को रणजी खेल फॉर्म सुधारने को कहा

Source: Getty

ऋद्धिमान और इशांत शर्मा को यह इशारा मिला की टीम मैनेजमेंट भविष्य में उन्हें टीम में नहीं देखेता

Source: Getty

लेकिन इस IPL में इशांत, ऋद्धिमान और रहाणे अपनी काबिलियत दिखा रहे हैं

Source: Getty

IPL 2023 में, ऋद्धिमान 145.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं

अजिंक्य इस सीजन पॉवरप्ले में सबसे तेजी (222 के स्ट्राइक रेट) से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

Source: Getty

रहाणे इस सीजन की महज 3 पारियों में 43 के औसत व 195.45 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बना चुके हैं

Source: Getty

दिल्ली कैपिटल्स की टीम शुरुआती 5 मैचों में से एक भी नहीं जीत पाई थी, लेकिन इशांत के प्लेइंग 11 में आते ही गेम चेंज हुआ

Source: Getty

इशांत ने 20 अप्रैल को KKR के खिलाफ इस सीजन का पहला मैच खेला और 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए

Source: Getty