6 नमवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अनोखा द्रश्य देखने को मिला जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ
Credit: getty
दरअसल, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में श्रीलंकाई प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट मिला
पहले 25वें ओवर की दूसरी गेंद में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर आए
लेकिन एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर आते वक्त सही हेलमेट नहीं लाए, उनके हैमेट स्ट्रिप टूटी हुई थी
एंजेलो मैथ्यूज ने पवेलीयन की ओर इशारा कर नया हेलमेट मंगाया, लेकिन 2 मिनट बीत चुके थे
तभी शकीब ने अंपायर से आउट की अपील की और अंपायर ने टाइमआउट दिया
इस तरह श्रीलंका ने एक ही गेंद में दो विकेट गवाये और क्रिकेट में पहली बार टाइम आउट हुआ