पूर्व बड़ौदा और रेलवे क्रिकेटर अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए भारत में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.
Source: Getty
अनुरीत सिंह ने 2008-2021 तक 72 प्रथम श्रेणी, 56 लिस्ट-ए और 71 टी29 खेल खेले हैं,साथ ही अनुरीत ने 2008 में कर्नाटक के खिलाफ रेलवे के लिए एफसी क्रिकेट में डेब्यू किया.
Source: Getty
Anureet Singh बड़ौदा और सिक्किम के लिए भी खेले. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 249 एफसी (फर्स्ट क्लास ) विकेट लिए.
Source: anureet2388
अनुरीत (Anureet Singh) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेल चुके हैं, जिसमें 2009-2018 से पंजाब किंग्स,
Source: anureet2388
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे. जहां वो आईपीएल के 18 मैच खेले और 3/23 के सर्वश्रेष्ठ के साथ 18 विकेट चटकाए थे.
Source: anureet2388
जब मैं 16 साल का था जब मैं दिल्ली स्थित सुभानिया क्रिकेट क्लब में शामिल हुआ था.
सन्यास की घोषणा करने के बाद अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने कहा
Source: anureet2388
मुझे भारतीय घरेलू सत्र 2008 के दौरान कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल में भारतीय रेलवे के लिए खेलने का मौका मिला.
Source: Getty
मैं अपने कप्तान और मेंटर संजय बांगर मेरे कोच राधे श्याम शर्मा सर, देविंदर बिष्ट सर, राजन सचदेवा सर को मेरा मार्गदर्शन करने और सलाह देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
Source: anureet2388
मैं बीसीसीआई, पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे, भारतीय रेलवे, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन, सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं.