2010 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे एक मैच में गौतम गंभीर और कामारन अकमल के बीच झड़प हुई थी

लड़ाई इतनी बद गई थी की उस वक्त कप्तान धोनी को बीच में आना पड़ा था

2010 के एशिया कप में टीम इंडिया पाकिस्तान द्वारा दिए गए 267 रनों का पीछा कर रही थी

तब हरभजन ने शोएब की 2 बाउंसर गेंदों में बाउंड्री जड़ दी, जिससे शोएब चिड़ गए

और हरभजन सिंह से बहस करने लगे, दोनों के बीच काफी कहा सिनीसुनी हुई

2022 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा था, अफगानी बॉलर फरीद ने पाक के आसिफ आली को आउट किया 

आसिफ इस बात से काफी चिड़ गए और फरीद से लड़ने लगे, आसिफ ने फरीद को बल्ले से मरने की कोशिश तक की