बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी की किस्मत पैसों के मामले में चमक गई है

बाबर आजम और अफरीदी की सैलरी लाखों की जगह करोड़ों में हो गई है

सैलरी के मामले में अब पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय क्रिकेटरो को टक्कर देते नजर आयेगें

दरअसल, शुक्रवार को PCB ने ग्रेड A के खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है

ग्रेड A में बाबर, अफरीदी और रिजवान हैं, पहले इन्हें साल के सिर्फ 46 लाख रुपये मिलते थे

लेकिन अब PCB के नए फैसले के मुताबिक इन तीनों खिलाड़ियों को सालाना इन्कम बड़ कर मिलेगी

इन तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 15900 डॉलर यानि साल के 1.5 करोड़ और महीने के 13 लाख मिलेंगे

भारत के ग्रेड A के खिलाड़ियों की सालाना इनकम 7 करोड़ हैं, जिसमें रोहित, विराट, बुमराह और जडेजा है