विश्व कप के रोमांचक सेमीफ़ाइनल में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने कीवी टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
Source: Getty
इस मैच में बाबर ने 42 गेंदों में 53 और रिज़्वान ने 43 गेंदों में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है और फाइनल में अपनी जगह बनाई.
Source: Getty
इस जीत के बाद बाबर आजम के फाइनल मुकाबले में पहुचने वाली टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
Source: Getty
जीत के बाद बाबर आजम ने कहा,
"टीम ने पिछली चार मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. समर्थकों के वजह से यह होम मैच जैसा लगा.
Source: Getty
"रिज़वान और मैंने पहले छह ओवरों में अटैक करने की बात की थी."
Source: Getty
बाबर ने आगे कहा,
"हारिस बहुत आक्रामक बल्लेबाज़ हैं. फ़िलहाल हम इस जीत का जश्न मनाएंगे"
Source: Getty
"और कल जब पता चलेगा कि फाइनल में किससे मुलाक़ात होगी उसके बाद उस मैच की योजना बनाएंगे."
Source: Getty
4 खिलाड़ी जो टी20 में खेलते हैं टेस्ट वाली पारी, पॉवरप्ले में बचाते हैं अपना पॉवर
Source: Getty
खिलाड़ी देखें