रिजर्व डे में
भारत ने
पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त दी है
Source: Getty
खुद 10 रनों में आउट होने वाले बाबर ने मैच के बाद अपनी टीम की कमियाँ गिनवाई हैं
Source: Getty
बाबर बोले
"जसप्रीत और सिराज ने पहले 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और गेंद को दोनों तरफ घुमाया,
लेकिन हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही”
Source: Getty
साफ है कि बाबर ने टॉप ऑर्डर इमाम, फाखर, रिजवान, इफ्तिकार और सलमान को हार का दोषी बताया
Source: Getty
आगे बोले
”मौसम हमारे हाथ में नहीं था लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया"
Source: Getty
"हम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छे प्रदर्शन नहीं कर सके”
Source: Getty
”भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों के लिए योजना बनाई थी और अच्छी शुरुआत की और इसके बाद विराट और राहुल ने इसे आगे बढ़ाया”
Source: Getty
वनडे में नबर-1 रहने वाले बाबर ने हारते ही अपनी पूरी टीम को सूली छड़ा दिया
Source: Getty