Asia Cup 2022 Final हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam तिलमिलाए, इनके सर पर फोड़ा हर का ठीकरा.
Source: Getty
एशिया कप 2022 का फ़ाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेल गया.
Source: Getty
इस माहामुकाबले को Srilanka ने 23 रनों से जीत लिया है. श्रीलंका 6 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है.
Source: Getty
Asia Cup Final में श्रीलंका से हारने के बाद पाक टीम के कप्तान Babar Azam काफी निराश दिखे और उन्होंने बयान दिया है.
Source: Getty
"हमने पहले आठ ओवरों तक उन पर अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन राजपक्षे को जो साझेदारी मिली वह अद्भुत थी। दुबई में खेलने में मज़ा आता है और यह काफ़ी अच्छा विकेट था."
Source: Getty
Babar Azam ने कहा
हमने अपनी क्षमता के अनुसार बल्लेबाजी नहीं की. हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमने 15-20 अतिरिक्त रन दिए और अच्छा अंत नहीं कर सके.
Source: Getty
"बहुत सी चीज़ें सही रही. जब आप फ़ाइनल में आते हैं, तब आपके पास ग़लती करने की थोड़ी छूट होती है. हमारी फील्डिंग सही नहीं थी और बल्लेबाजी भी इसे अच्छी तरह से खत्म नहीं कर सकी."
Source: Getty
रिजवान, नसीम और नवाज सकारात्मक थे। उतार-चढ़ाव तो रहेगा, लेकिन बेहतर होगा कि हम कम गलतियाँ करें
Source: Getty
Source: Getty
Asia Cup 2022 हारते ही Rohit Sharma की कप्तानी पर मंडराया खतरा, T20 World Cup से पहले Team India को मिला नया कप्तान