पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भले ही वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन कर रहे है
लेकिन बाबर ने वनडे क्रिकेट का एक रिकॉर्ड विराट कोहली से तेज बनाया है
ये रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5500 रन बनाने का है
बाबर आजम ने वनडे की सिर्फ 110 पारियों में 5566 रन बना लिए हैं
जबकि विराट कोहली को ये कारनामा करने के लिए 124 वनडे पारी खेलनी पड़ी थी
वनडे में सबेस तेज 5500 रन हाशिम आमला ने 108 पारियों में बनाए हैं, लिस्ट में बाबर दूसरे बल्लेबाज बने
तीसरे 123 पारियों में विवियन रिचर्ड्स और चौथे किंग कोहली हैं जिन्होंने 124 पारियों में 5500 रन पूरे किये थे