वर्ल्ड कप से पहले 3 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया
Published - 3/10/2023
इस मैच में बाबर की जगह शादाब खान ने टीम की कप्तानी की
कप्तान बनते ही शादाब में अकड़ देखी जा सकती है, उन्होंने टॉस होते ही बाबर को ट्रोल कर दिया
टॉस होने के बाद शादाब से बाबर को लेकर कुछ सवाल पूछे, जिसका जवाब शादाब ने कुछ ऐसे दिया -
“बाबर आजम फील्डिंग करेंगे और ड्रिंक्स भी ले जाएंगे, मैं उस तरह का कप्तान हूं”
इस बयान के बाद पाकिस्तानी फैंस शादाब को खूब ट्रोल कर रहे हैं