शाकिब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे अमीर और महंगे खिलाड़ी है
Credit: google/ insta/shakib/umee
Published - 19/10/2023
Published - 19/10/2023
शाकिब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के A+ प्लेयर है, जिससे उनकी बोर्ड से सालाना इनकम लगभग 48 लाख रुपये है
स्टार खिलाड़ी की नेटवर्थ 45 मिलियन डॉलर यानि लगभग 375 करोड़ रुपये है
शाकिब टी20 खेलने के 1 लाख, वनडे के 2 लाख और टेस्ट मैच खेलने के 3 लाख रुपये लेते है
शाकिब BPL और IPL से भी मोटी रकम छापते है, कप्तान होने के नाते उन्हे एक्स्ट्रा पे भी किया जाता है
विज्ञापनों और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री के जरिए भी शाकिब अच्छी कमाई करते है
शाकिब ने 2012 में उम्मी अहमद से शादी की थी, वे बेहद ही खूबसूरत है, उनके 3 बच्चे है