4 दिसंबर को बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला गया.
Source: Getty
टीम इंडिया का टॉप आर्डर पूरी तरह विफल हुआ और पूरी टीम 186 पर ही ढेह गयी. जवाब में बांग्लादेश ने 46 ओवर में ही मैच 1 विकेट से जीता.
Source: Getty
इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए, और कुछ खिलाड़ियों को हार का जिम्मेदार बताया.
Source: Getty
Source: Getty
निराश रोहित शर्मा ने कहा,
“यह एक काफी नजदीकी मैच था. हमने कमबैक करना का काफी अच्छा प्रयास किया. बल्लेबाज़ी में हमने निराश किया."
Source: Getty
"184 का स्कोर कभी भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है
लेकिन हमने गेंदबाजी भी अच्छी की. गेंदबाजों ने अंत तक मैच को जीतने की कोशिश की."
Source: Getty
रोहित का प्लान क्या था?
"पहले हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमने 25-30 रन कम बनाये.
240-250 का स्कोर बनाने की प्लानिंग में हमने जल्दी अपने विकेट गवां दिए.”
रोहित के अनुसार लगातार विकेट खोना हार की सबसे बड़ी वजह साबित हुआ है.
Source: Getty
क्या थी हार की वजह
Source: Getty
सुधार पर बोले कप्तान
"आने वाले प्रैक्टिस सीज़न में कुछ सुधार कर सकते है.
मुझे विश्वास ही की ये खिलाड़ी जल्द ही सीखे लेंगे और आगामी मैच में जीत की पूरी कोशिश करेंगे.”
बात दें, रोहित मोहम्मद अजहरुद्दीन के 9378 रन के रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में भारत के लिए 9403 रन के साथ छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
Source: Getty