Source: Getty

4 दिसंबर को बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हराया. 

Source: Getty

भारत की इस हार के साथ मैच में बहुत से रिकॉर्ड बने, विराट कोहली और टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज. आइए कुछ रिकॉर्ड देखें. 

Source: Getty

केएल राहुल ने 11 पारियों में 58.44 के ठोस औसत से 526 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

#7

Source: Getty

शाकिब अल हसन ने वनडे में भारत के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर द्वारा 5/36 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए। इससे पहले, इंग्लैंड के एशले जाइल्स ने वर्ष 2002 में दिल्ली में 5/57 लिया था.

#6

Source: Getty

रोहित शर्मा 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 26.22 की औसत से 39 पारियों में केवल 944 रन ही बना पाए हैं.

#5

Source: Getty

तीसरी बार, बांग्लादेश ने 50 ओवरों के फॉर्मेट में एक विकेट से जीत दर्ज की। इस टीम की पिछली दोनों जीत क्रमश: 2007 और 2009 में हरारे और चटोग्राम में जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थीं।

#4

Source: Getty

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ खेले गए 37 वनडे में से सिर्फ छठा मैच जीता है।

#3

Source: Getty

कुलदीप सेन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 250वें खिलाड़ी बने।

#2

Source: Getty

विराट कोहली ने 2022 में एकदिवसीय मैचों में नौ पारियों में सिर्फ 20.44 की औसत से 184 रन बनाए हैं। उनका औसत एक कैलेंडर वर्ष में सबसे कम है, जो उनके डेब्यू वर्ष में सबसे कम 31.80 है।

#1

एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली

Source: Getty