वर्ल्ड कप 2023 का 23वें मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ 174 रनों की शतकीय पारी खेली
credit: getty
वर्ल्ड कप 2023 में डी कॉक तीन शतक लगा चुके है और ये शतक उनके वनडे करियर का 20वां शतक रहा
credit: getty
इस मामले में डी कॉक ने एबी डिविलियर्स और रोहित को पछाड़ डाला है
credit: getty
डी कॉक ने 20 वनडे शतक 150 वनडे पारियों में पूरे किये, जबकि ABD ने 175 तो रोहित ने 183 पारियों में पूरे किये
credit: getty
वहीं, डी कॉक से आगे तीसरे नंबर पर 142 पारियों में 20 वनडे शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर है
credit: getty
किंग कोहली ने 20 वनडे शतक तक पहुचने के लिए 133 पारी और नंबर 1 पर हाशिम अमला ने 108 पारी खेली
credit: getty