आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज

#5. पाँचवे बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया है वो सुरेश रैना हैं, 4043 गेंद खेली है

#4. इस लिस्ट में डेविड वार्नर अकेले ऐसे आईपीएल खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 4572 गेंदें खेली हैं

#3. मुंबई को अपनी कप्तानी में 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा ने आईपीएल में 4776 गेंद खेली है 

#2. आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं जो 5203 गेंद खेल चुके हैं

#1. आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना विराट कोहिल ने किया है, विराट ने अबतक 5586 गेंद खेली है