GT बनाम MI मुकाबले में ईशान किशन 4 गेंद खेल 0 पर ही आउट हो गए, जिसका खामियाजा हार से भुगतना पड़ा

बिना खाता खोले आउट होने पर सभी ईशान किशन को ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन बैटिंग कोच ने ईशान का बाछाव किया है

कीरोन पोलार्ड ने कहा

"मुझे ईशान किशन पर हो रही कंट्रोवर्सी समझ नहीं आ रही."

"सभी खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल होता है. जितना लोग सोचते हैं ये उतना आसान नहीं है."

"उसने आज स्कोर नहीं किया. लेकिन ये लंबा टूर्नामेंट है. उसे काफी अनुभव है. हम उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं."

"वह अच्छे से प्रैक्टिस भी कर रहा है. हमें उम्मीद है कि अगले दो मैचों में आप उनसे बड़े परफॉर्मेंस देख सकते हैं.”