वनडे वर्ल्ड कप को खास बनाने के लिए BCCI ने गोल्डन टिकेट फॉर इंडिया इकॉन्स नाम की एक नई
मुहिम
चलाई है
इस मुहिम में देश की नाम चीन हस्तियों को वर्ल्ड कप देखने के लिए न्योता दिया जा रहा है
बॉलीवुड के महानायक के बाद अब ये गोल्डन टिकेट क्रिकेट के भगवान को दिया गया है
BIG B के बाद सचिन
BIG B के बाद सचिन
8 सितंबर को BCCI ने ट्वीट कर जानकारी डी कि सचिन को भी गोल्डन टिकेट देकर वर्ल्ड कप में आमंत्रित किया है
गोल्डन टिकेट एक खास तरह का VIP पास है जिसकी मदद से इसे पाने वाला वर्ल्ड कप के सारे मैच मुफ़्त देखेगा
क्या है गोल्डन टिकेट
क्या है गोल्डन टिकेट
वो स्टेडियम में फ्री एंट्री कर पाएगा और उसे सभी VIP सुविधाएं भी दी जाएगी