आइए देखे वो युवा खिलाड़ी जो घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद भी BCCI चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज, नहीं दें रहे टीम में मौका

27 साल के अभिमन्यु ईश्वरन ने 2023 में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए 154 रनों की आतिशी पारी खेली थी

#3

अभिमन्यु ने 27 लिस्ट A मैचों में 3376 तो फर्स्ट क्लास में 6556 रन ठोके हैं

बांग्लादेश दौरे में रोहित शर्मा के चोटिल होने पर अभिमन्यु को टीम में मौका दिया लेकीन उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं लिया गया

29 साल के हनुमा विहारी आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं

#2

अबतक हनुमा विहारी ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैचों में 839 रन जड़े हैं

भारत के लिए कई मौकों पर गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है, बावजूद इसके चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं

25 साल के रफराज खान ने 9 पारियों में 556 रन ठोक क्रिकेटर दिग्गजों से खूब वाहवही बटोरी है, फैंस रफराज को टीम में वापसी के लिए मांग उठा रहे हैं

#1

रफराज खान ने 35 फर्स्टक्लास मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3505 सकोर किए हैं

इस खिलाड़ी में टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की गजब की काबिलियत हैं, लेकिन चयनकर्ता रफराज पर जरा भी ध्यान नहीं दें रहे