टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अपने प्यार को मनाने में कई पापड़ बेलने पड़े हैं
भुवि की पत्नी का नाम नुपुर नागर हैं, वे बेहद ही सिम्पल महिला हैं
भुवनेश्वर कुमार ने नुपुर नागर को कई बार प्रपोस किया था
वो दोनों ही एक ही कॉलोनी में रहते थे, और बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे
भुवि ने एक वीडियो में बताया कि नुपुर और उनके रिलेशन के बारे में घर वालों को खबर नहीं थी
उनकी बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई और प्यार शादी में, 23 नवंबर 2017 में कपल ने 7 फेरे लिए
2021 में कपल को एक बेटी हुई जिसका नाम अक्साह है
नुपुर को अक्सर आईपीएल में भुवि को सपोर्ट करते हुए देखा गया है