23 जनवरी को केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने एक दूसरे को जीवन साथी बनाया
Source: Getty
कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में 7 फेरे लेकर एक-दूसरे को अपना सोलमेट बनाया
Source: Getty
Source: Getty
शादी के बाद अन्ना (सुनील शेट्टी) और उनके बेटे ने मीडिया से बात की और मिठाईया बाटी
इस दौरान अन्ना ने बयान देते हुए केएल राहुल को अपना दामाद मानने से इनकार कर दिया
Source: Getty
अन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
“अब शादी हो चुकी है तो हां मैं ऑफिशियली ससुर बन गया हूं"
Source: Getty
"मैंने हमेशा पिता का रोल अच्छे से निभाया है"
Source: Getty
"अब इन दोनों की शादी हो चुकी है और मैं आधिकारिक तौर पर ससुर बन गया हूं"
Source: Getty
जिस तरह अहान शेट्टी अन्ना के बेटे हैं, उसी तरह सुनील सेट्टी राहुल को भी अपना बेटा मानते हैं
सुनील शेट्टी नहीं चाहते कि उनके और Kl Rahul के बीच ससुर-दामाद जैसा कोई सीन हो
Source: Getty
बता दें, राहुल और अथिया एक-दूसरे को लगभग 4 साल से डेट कर रहे हैं, अब जाके उनके रिश्ते में अटूट मजबूती आई है
Source: Getty