IPL 2024 के आगाज से एक दिन पहले ही चन्नई फ्रेंचाइजी ने बड़ा झटका दिया है
CSK ने एमएस धोनी को कप्तानी से हटा 27 साल के स्टार बल्लेबाज को कप्तानी सौंप दी है
ये भाग्यशाली बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ है जो चौथे कप्तान बने जिसे CSK की कप्तानी का मौका मिला है
एमएस धोनी ने इस बात की हिंट पहले ही अपने फेसबूक पोस्ट से दें दी थी की वह नए रोल में नजर आएंगे
ऋतुराज से पहले धोनी 212, जडेजा 8 और रैना 5 मैचों में CSK की कप्तानी कर चुके हैं
2023 के साथ एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को 5 बार ट्रॉफी जिताई है
अब देखना होगा की ये युवा बल्लेबाज IPL में बतौर कप्तान कैसा प्रदर्शन करता है