भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक पारी व 132 रनों से जीत हासिल की
Source: Getty
इस मैच में आश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 450 तो जडेजा ने 250 विकेट पूरे कीये
Source: Getty
लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड से कप्तान रोहित शर्मा खुश नहीं
Source: Getty
रोहित शर्मा ने गेंदबाजो के ज्यादा ओवरों की मांग के ऊपर एक बड़ी बात की है
Source: Getty
"हर गेंदबाज किसी न किसी रिकॉर्ड के पास है, रोजाना कोई न कोई रिकॉर्ड बनता है"
रोहित बोले,
Source: Getty
"कोई एक मैच में 5 विकेट ले रहा है, कोई अपने टेस्ट करियर के 250 या 450 विकेट पूरे कर रहा है.
मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं होता"
Source: Getty
वो सभी इस बारे में मुझे बताते हैं कि मैं इस रिकॉर्ड के करीब हूँ, मुझे गेंदबाजी करनी है
Source: Getty
15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ODI में सिराज ने 10 ओवर डाल 4 विकेट लिए
Source: Getty
"उस दिन सिराज को 4 विकेट लेने थे तो उसने 10 ओवर फेंक दिए, वह मुझे और गेंदबाजी के लिए कहने लगा. मैंने उसे टेस्ट सीरीज के लिए आराम लेने की सलह दी"
इस पर रोहित बोले,
Source: Getty
अपने रिकॉर्ड्स को पूरा करने के लिए अधिक ओवरों की मांग के कारण खेल असंतुलित होता है, जो कप्तानी रोहित शर्मा अच्छे से जानते हैं
Source: Getty