शादी के अगले साल वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान
20 Nov,2023, 11:00 AM IST
20 Nov,2023, 11:00 AM IST
Saurabh Kumar || Sportzwiki
Saurabh Kumar || Sportzwiki
वर्ल्ड कप 2023 ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीत लिया है
पैट कमिंस ने इससे पहले साल 2022 में अपनी दोस्त बेकी बॉस्टन से शादी राचाई थी
पैट कमिंस से पहले भी 2003 से अबतक जिन भी कप्तानों ने वर्ल्ड कप जीता है, उससे पहले उन्होंने शादी की थी
1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 2002 में रियाना जेनिफर से शादी की, इसके बाद 2003 में भारत को फाइनल में हराया था
2. एमएस धोनी ने 2010 में साक्षी के साथ 7 फेरे लिए और इसके बाद 2011 में भारत को चैंपियन बनाया
3. इयोन मोर्गन ने 2018 में शादी की और 2019 में न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप जीता