टी20 विश्व कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का मुंह देखना पड़ा.
यह टूर्नामेंट अभी ख़त्म नहीं हुआ है और अभी से 2024 टी20 वर्ल्ड कप की चर्चा शुरू हो गई है.
रोहित और विराट कोहली विश्वकप 2024 खेलेंगे या नहीं, यह प्रश्न चर्चा में बना हुए है, जिस पर BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपनी बात रखी है.
वर्तमान में रोहित 35 साल के हैं जबकि कोहली 33 साल के हैं. ऐसे में फैंस का मानना है कि दोनों ही खिलाड़ियों की उम्र हो चुकी है, शायद ही वह विश्वकप 2024 खेलेंगे.
”टूर्नामेंट के बीच में आप इस बारे में किसी से कैसे बात कर सकते हैं."
दोनों खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर चेतन शर्मा ने कहा,
मैं टूर्नामेंट के बीच में किसी से उसके भविष्य के बारे में बात नहीं करने जा रहा हूं. वे बड़े खिलाड़ी हैं, अगर उन्हें कुछ महसूस होता है तो वे खुद आकर हमसे बात करेंगे.”
”विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में चेतन शर्मा बोले कि क्रिकेट के दरवाजे कभी किसी के लिए बंद नहीं होते."
चेतन शर्मा ने आगे कहा,
"अगर आप प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं तो उम्र सिर्फ एक नंबर है."
"यदि आप प्रदर्शन करने और रन बनाने के लिए पर्याप्त हैं, तो चयनकर्ता अनुभवी खिलाड़ियों को चुनने से ज्यादा खुश होंगे.”
3 भारतीय खिलाड़ी, जिनसे फ्लॉप केएल राहुल की जगह टी20 विश्व कप में करवानी चाहिए ओपनिंग