भारत को तीनों ICC ट्रॉफी जिताने वाले धोनी आज हर दिल पर राज करते है
लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब लोगों को धोनी से बहुत नफरत हो गई थी
Source: getty
Source: getty
Publishing Date - 28/9/2023 Sportzwiki
Publishing Date - 28/9/2023 Sportzwiki
नफरत इतनी की उन्हे हानी पहुचने के लिए धोनी के घर में घुसकर तोड़ फोड़ और हंगामा किया
दरअसल, 7 मार्च 2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बांग्लादेश से 5 विकटों से हार गई
बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से हारने के कारण भारत में धोनी, सहवाग, राहुल द्रविड़ और सचिन का विरोध होने लगा
उस मैच में धोनी 0 पर आउट हो गए, भारतीय फैंस का गुस्सा सबसे ज्यादा धोनी पर फूटा
लगभग 100 प्रदर्शनकारी रांची में धोनी के आधे अधूरे बनते हुए घर में ताला तोड़ कर घुसे और तोड़ फोड़ की
पुलिस ने तुरंत घर में सुरक्षा बढ़ाई और धोनी के माता पिता को सुरक्षरित किया