अक्षर पटेल इसी साल 26 जनवरी को मेहा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, ये कपल का पहला करवा चौथ रहा
Credit: getty
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इसी साल सुनील सेट्टी की बेटी अथिया से शादी की है
23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे राहुल और अथिया का ये पहला करवा चौथ रहा
Credit: getty
टीम इंडिया के आलराउंडर शार्दूल ठाकुर इस साल 27 फरवरी को मित्ताली पारुलकर के साथ 7 फेरे लिए
मिताली ने शार्दूल के लिए पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा, कपल ने सोशल मीडिया में फोटो शेयर की
भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड जिताने वाले ऋतुराज ने इस साल 3 जून को उत्कर्षा पवार से शादी की
उत्कर्षा ने ऋतुराज के नाम की मेहंदी लगाई और पहला करवा चौथ का व्रत रखा