IPL 2023 के लिए सभी टीमें अपने खिलाड़ियों का रिटेन और रिलीज कर चुकी हैं. जहां बहुत से खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन किया है. 

Source: Getty

वहीं, सीएसके ने रविंद्र जडेजा को आईपीएल 2023 के लिए रिटेन कर लिया है, सीएसके से फिर से एक बार जुड़ने के बाद जडेजा काफी ज्यादा खुश हैं. 

Source: Getty

अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर धोनी के साथ एक तस्वीर भी शेयर करते हुए कहा "सब ठीक है."

Source: Getty

सीएसके ने बीसीसीआई के हाथों में रिटेन किये गये खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है, ये भी साफ हो गया कि अब टीम की कप्तानी एम एस धोनी के ही हाथों में होगी. 

Source: Getty

आईपीएल 2023 के लिए रविंद्र जडेजा को रिटेन करने के साथ सीएसके ने उन्हें आठवां अजुबा भी बताया. 

Source: Getty

एमएस धोनी (C) डेवोन कॉनवे रुतुराज गायकवाड़ अंबाती रायडू सुभ्रांशु सेनापति मोईन अली शिवम दुबे राजवर्धन हैंगरगेकर

सीएसके के रिटेन खिलाड़ी

Source: Getty

ड्वेन प्रिटोरियस मिचेल सेंटनर रवींद्र जडेजा तुषार देशपांडे मुकेश चौधरी मतीशा पाथिराना सिमरजीत सिंह दीपक चाहर प्रशांत सोलंकी महेश ठीकशाना. 

सीएसके के रिटेन खिलाड़ी

Source: Getty

ड्वेन ब्रावो रॉबिन उथप्पा एडम मिल्ने हरि निशांत क्रिस जॉर्डन भगत वर्मा केएम आसिफ नारायण जगदीसन

सीएसके के रिलीज खिलाड़ी

Source: Getty

एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली

Source: Getty