ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने क्रिकेट इतिहास में अबतक की सबसे झक्कास एंट्री ली है
वनडे और टेस्ट से सन्यास ले चुके वार्नर सिडनी थंडर्स के लिए बिग बैश लीग में खेल रहे हैं
अपने भाई की शादी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आने के लिए वार्नर ने हेलिकॉप्टर में ढासु एंट्री ली
हंटर वैली में भाई की शादी से सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ वार्नर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चॉपर से एंट्री ली
ये क्रिकेट इतिहास की अबतक की सबसे शानदार एंट्री रही
जहाँ कोई बल्लेबाज चॉपर से मैदान में आया हो
डेविड वार्नर की इस तरह हेलिकॉप्टर से एंट्री फैंस को बहुत पसंद आई