टी20 में हीरो, ODI में जीरो
टी20 के किंग सूर्यकुमार यादव का फ़ॉर्म वनडे में बेहद ही खराब है
Source: Getty
वनडे एशिया कप में मिला मौका
15 सितंबर को वनडे एशिया कप में सूर्या को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला
Source: Getty
26 रन बनाकर आउट सूर्या
इस मैच में भी सूर्या सभी को निराश करते हुए 34 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए
Source: Getty
बेढंगे शॉट
सूर्या अपने बेढंगे स्वीप खलने के कचक्कर में शकीब अल हसन के गेंद में क्लीन बोल्ड हो बैठे
Source: Getty
फ्लॉप वनडे फ़ॉर्म
सूर्या अबतक भारत के लिए खेले 27 वनडे मैचों में 24.40 की औसत से सिर्फ 537 रन ही बना पाए हैं
Source: Getty
वर्ल्ड कप मे हार
अगर सूर्यकुमार यादव को आगामी वर्ल्डकप की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो सूर्या विश्वकप में भारत की हार का सबब बन सकते हैं
Source: Getty